पलामू जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी के रामसुदवा मतदान केंद्र पर झड़प की खबर सामने आयी है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद और भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. दोनों तरफ से काफी देर तक हंगामा हुआ. बताया गया कि झड़प के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. झड़प की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. पोलिंग बूथ पर हंगामा शांत होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य शुरू किया गया.
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य संपन्न कराया गया
घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर कैंप करती रही है और मतदान की प्रक्रिया पर नजर बनाये रखा. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. फिलहाल सब ठीक है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य संपन्न कराया गया है. इसके लिए पुलिस की तैनाती की गयी.
पर्ची काटने को लेकर बढ़ा विवाद, कार्यकर्ताओं ने आपस में की पत्थरबाजी
ETV झारखण्ड के मुताबिक, इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि रामसुदवा मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के पर्ची काट रहे थे. इसी क्रम में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार बहस हुई. इस बहस के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद में दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पूरा मामला शांत हुआ और बाद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी.