झारखंड में भी चौथे चरण में चार सीटों पर वोटिंग हुई. शाम 5:00 बजे तक झारखंड में कुल 63.14 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीँ अगर अलग अलग लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो खूटी में- 65.82 प्रतिशत, लोहरदगा में 62.60 प्रतिशत, पलामू में 59.99 प्रतिशत और सिंहभूम में 66.11 प्रतिशत मतदान हुए .
मतदान के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदले गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा में जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान अब तक 14 बैलट यूनिट, 14 कंट्रोल यूनिट और 42 वीवीपैट बदले गए हैं.
पहले चरण की 4 सीटों पर 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 64 लाख 37 हजार 460 वोटर्स करेंगे. चारों लोकसभा क्षेत्र में 519 बूथ पर वोटिंग हुई.
दोपहर 3 बजे तक झारखंड में कुल 56.42 प्रतिशत वोटिंग हुई. खूटी में- 59.97 प्रतिशत, लोहरदगा में 56.72 प्रतिशत, पलामू में 53.35 प्रतिशत और सिंहभूम में 57.62 प्रतिशत मतदान हुए.
दोपहर एक बजे तक झारखंड में कुल 43.80 प्रतिशत वोटिंग हुई. खूटी में- 47.41 प्रतिशत, लोहरदगा में 43.46 प्रतिशत, पलामू में 41.85 प्रतिशत और सिंहभूम में 43.83 प्रतिशत मतदान हुए. पलामू लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक सबसे कम वोटिंग हुई.
सुबह 11 बजे तक झारखंड में कुल 27.40 प्रतिशत वोटिंग हुई. खूटी में- 29.14 प्रतिशत, लोहरदगा में 27.77 प्रतिशत, पलामू में 26.95 प्रतिशत और सिंहभूम में 26.16 प्रतिशत मतदान हुए. सबसे अधिक खूंटी लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है.
सुबह 9 बजे तक झारखंड में कुल 11.78 प्रतिशत वोटिंग हुई. खूंटी में- 12.20 प्रतिशत, लोहरदगा में 10.97 प्रतिशत, पलामू में 11.47 प्रतिशत और सिंहभूम में 12.67 प्रतिशत मतदान हुए. इस तरह से पहले दो घंटे में सर्वाधिक मतदान सिंहभूम में हुआ है.