Indian Idol Winner: जिसके कई स्टार्स हैं दीवाने, उसने जीता इंडियन आइडल-13 की टॉफी

|

Share:


भारत के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल-13 का विजेता मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह ने सीजन-13 का टॉफी अपने नाम किया. बता दें कि शो के दौरान ऋषि ने अपने गानों से बड़े-बड़े सितारों को दीवाना बना दिया था.

टॉफी के साथ ये भी मिला

ऋषि सिंह को विजेता बनने पर टॉफी के अलावा भी कई इनाम मिले है. उन्हें  25 लाख का प्राइज मनी मिला और एक गाड़ी “Brezza” घर लेकर गए.

देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं

ऋषि सिंह ने कप अपने नाम किया तो वहीं, कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. आइडल के टॉप-6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे. लेकिन सभी सिंगर्स पर ऋषि भारी पड़े.

ऋषि का जीत लगभग तय माना जा रहा था

शो के दौरान ही ऋषि की जीत लगभग तय मान ली गई थी. क्योंकि उन्होंने अपने गानें से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता था. बल्कि शो के जज से लेकर कई बड़े स्टार्स तक उनके फैंस हो गए थे. ऐसे में सभी को लग रहा था कि वो कप के सबसे बड़े हकदार हैं.

शो के दौरान ही मिले कई ऑफर

ऋषि सिंह को शो में परफॉर्मेंस के दौरान ही कई गानों के ऑफर मिले थे. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली ने जब ऋषि का गाना सुना तो उन्होंने उसे पर्सनली मैसेज किया. इतना ही नहीं विराट कोहली ने ऋषि को फॉलो भी किया.

बदल सकती है ऋषि की जिंदगी?

टॉफी जीतने के बाद ऋषि सिंह की पूरी जिंदगी बदल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि ऋषि को जल्द ही बॉलीवुड से कई गानों के ऑफर मिलेंगे. देखने वाली बात होगी कि ऋषि का पहला गाना कब लॉन्च होता है.

Tags:

Latest Updates