बिहार

बिहार में किडनैपिंग कांड: पूर्व मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए एक्शन में पुलिस, अब तक क्या हुआ

|

Share:


बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेणु देवी के भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. सोमवार को मुख्य आरोपी की फॉर्च्यूनर कार पुलिस जेसीबी की मदद से उठा ले गयी.

गौरतलब है कि मामला बिहार के बेतिया का है जहां पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर एक दिहाड़ी मजदूर क अगवा कर जबरन उससे जमीन के कागजात पर साइन करवाने का आरोप लगा है.

बताया जा रहा है कि पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू सहित अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

एसआईटी कर रही है मामले की जांच
गौरतलब है कि जिले के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने अपहरण कांड मामले में कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है.

मुख्य आरोपी पिन्नु के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

वारदात में जिस 4 पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया है उसे पुलिस ने गुलाब बाग से जब्त किया गया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि तकनीक की मदद से चारपहियान वाहन की जांच की जा रही है.

कहा जा रहा है कि इसी वाहन से दिहाड़ी मजदूर का अपहरण किया गया था. मंत्री रेणु देवी के भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं.

बिहार में गरमा गयी है सियासत
गौरतलब है कि इस मामले में सियासत भी गरमा गयी है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मंत्री के भाई पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया था. इस फुटेज में कथित तौर पर एक मजदूर को कार में बिठाकर जबरन ले जाते कुछ लोग दिखाई देते हैं.

इस वीडियो में एक शख्स के हाथ में पिस्तौल भी दिखाई देता है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. मंत्री के भाई दिनदहाड़े एक मजदूर का अपहरण करते हैं.

बंदूक की नोक पर उनसे जबरन जमीन के कागज पर दस्तखत कराया जाता है.

Tags:

Latest Updates