झारखंड के बेटे प्रशांत कुमार को यूके की कंजरवेटिव पार्टी ने वर्ष 2026 के चुनावों के लिए काउंसलर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के रामगढ़ जिले के होली क्रॉस स्कूल, घाटोटांड़ से पूरी की है. वह स्कूली शिक्षा के दौरान ही सोशल सर्विस सेल के अध्यक्ष बने. 400 से अधिक आदिवासी छात्रों को पढ़ाया और उनकी मदद की. वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े रहे और आदिवासी समाज के लिए निरंतर कार्यरत रहे.
प्रशांत ने डिजिटल फॉर ह्मूमिनिटी सीआइसी नामक एक कंपनी स्थापित की है. यह युवाओं को स्टार्टअप्स और उद्यमियों को अपने व्यवसायों को बढ़ाने में मदद करती है. 2014 में उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान को समर्थन दिया था. छह महीने तक बड़ोदरा में बीजेपी के लिए काम किया. वर्तमान में वे यूके में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी झारखंड के अध्यक्ष हैं. भारत, यूके और यूरोप के उद्यमियों को आपस में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.