बिहार में ठंड से ज्यादातर जिलों के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने ठंड के मद्देनजर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. ठंड की बढ़ती स्थिति और तापमान में गिरावट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों की सेहत को नुकसान न हो.
इस आदेश के तहत, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल में अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल का संचालन 9:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जाएगा. इन कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी.