इंदिरा गांधी

‘इंदिरा गांधी ने देश का सत्यानाश कर दिया’, युवराज सिंह के पिता के बयान से बवाल; VIDEO देखें

,

|

Share:


पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने समदिश को दिए इंटरव्यू में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने विशेष तौर पर देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है.

योगराज सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बतौर पीएम देश का सत्यानाश कर दिया.

दरअसल, समदिश ने उनसे परिवार में महिलाओं की भूमिका पर सवाल किया था. योगराज सिंह ने कहा कि महिलायें कभी घर की बॉ़स नहीं हो सकती. वे बेहतर लीडर साबित नहीं होती. यदि आप उनके हाथ में पॉवर देंगे तो वे इसे संभाल नहीं पायेंगी.

गौरतलब है कि योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू में हिंदी भाषा को लेकर भी विवादित बयान दिया है.

 

योगराज सिंह के किस बयान पर मचा है बवाल
योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू में कहा कि परिवार में पति के रहते महिलायें परिवार की मुखिया नहीं हो सकती. योगराज सिंह ने कहा कि अधिकार मिलते ही महिलायें सबकुछ वश में करना चाहती हैं. वे अपने पति और बेटों वश में करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को लीडरशिप मिली तो वे सत्यानाश कर देंगी.

गौरतलब है कि योगराज सिंह भी क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि, उनको भारत के लिए केवल एक मैच खेलने का मौका मिला. वह तेज गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी किया करते थे. इसी इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि वह एकबार हरियाणा की टीम से ड्रॉप किए जाने पर कप्तान कपिल देव को गोली मारने चले गये थे.

योगराज सिंह एक्टिंग भी करते हैं
योगराज सिंह इन दिनों नई प्रतिभाओं को क्रिकेट की कोचिंग देते हैं.

उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग दी है. योगराज सिंह एक्टर भी हैं. उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. वह फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग में कोच का रोल निभाते नजर आये थे.

योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं.

ताजा इंटरव्यू में हिंदी भाषा पर दिए गये बयान की वजह से भी वह चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा दरअसल, औरतों की भाषा लगती है. इसमें मर्दाना बात नहीं है.

Tags:

Latest Updates