झारखण्ड के हजारीबाग से एक बड़ी खबर सामने आई है. हजारीबाग में एक कैदी पुलिस की हत्या करके फरार हो गया. बता दें कैदी मो शाहिद अंसारी शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती था. मो शाहिद अंसारी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चौहान की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया.
घटना अहले सुबह की है. बता दे आरोपी लंबे समय में जेल में बंद हैं इलाज के कारण वह शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती था.
घटना की सूचना पाते ही हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष समेत कई पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे है.