TFP/DESK : झारखंड नेवी यूनिट, एनसीसी रांची झारखंड राज्य की एकमात्र नेवी एनसीसी यूनिट है. प्रशिक्षण वर्ष 2024-2027 के लिए वरिष्ठ कैडेटों के नए नामांकन के लिए भर्ती रैली बीते रविवार को आयोजित की गई. बता दें कि इस भर्ती में 1064 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी अभ्यर्थियों ने सेंट जॉन हाई स्कूल में सुबह रिर्पोट किया था.
कैडेटों ने 1.5 घंटे की लिखित परीक्षा दी, जिसके बाद लिखित परिणाम के बाद सभी चयनितों के लिए बुनियादी शारीरिक परीक्षण हुआ. जिसमें से कुल 300 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जो 135 सीटों पर चयनित होने के लिए साक्षात्कार में शामिल होंगे.
वहीं नामांकन परीक्षा में वरिष्ठ नियुक्ति कैडेट, एएनओ अमन समद, एएनओ जितेंद्र साव, सीटीओ सुभाष कौशल, चीफ पेटी ऑफिसर अमरेंद्र कुमार और पूरी यूनिट मौजूद थी. बता दें कि इस परीक्षा एक बुनियादी सामान्य ज्ञान और योग्यता विषय थी, जिसके बाद शारीरिक परीक्षा हुई जिसमें दौड़ना, पुशअप और सिटअप शामिल थे.
इन जिलों से आए थे उम्मीदवार
इस भर्ती में झारखंड के अन्य जिलों से अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर डाल्टनगंज से लेकर विभिन्न जिलों से आए थे. कैडेट कक्षा 11वीं और उससे ऊपर के छात्र थे, जो कॉलेज के दूसरे वर्ष के छात्र थे.
चयनित कैडेटों को सिखाई जाएगी विभिन्न गतिविधियां
चयनित कैडेटों को अगले 3 वर्षों तक सैन्य पहलुओं, फायरिंग, रक्षा विषयों, ड्रिल परेड, अनुशासन की मूल गतिविधियाँ सिखाई जाएंगी और वे विभिन्न साहसिक गतिविधियों, पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, नौकायन शिविर, गणतंत्र दिवस, नेतृत्व शिविर, विदेशी यात्राओं आदि में भाग लेंगे.
3 साल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैडेटों को एनसीसी ‘सी’ प्रमाणन मिलता है, जो रक्षा, पुलिस, अर्धसैनिक और विभिन्न उच्च स्तरीय निजी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए उनके लिए बहुत फायदेमंद है.