तेलंगना के सिरिसिला जिले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. सिरिसिला के एक यूट्यूबर ने मोर की करी बनाकर उसकी वीडियो यूट्यूब पर शेयर की .जिसके बाद श्ख्स परेशानियों में घिर गया.
दरअसल, यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार ने हाल ही में मोर करी की रेसिपी वाला वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट किया था.जी हां कोडम प्रणय ने मोर को मार कर उसकी करी बना डाली.वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस को की गई. जिसके बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली उसकी तलाश में जुटी है.
मालूम हो मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और कानून के अनुसार, मोर का पालन करना या उसे पकड़ना अवैध है. किसी भी उल्लंघन पर सख्त दंड का प्रावधान है. इसके बावजूद यूट्यूबर ने मोर को मारकर उसकी करी बनाई. यूट्यूबर ने इस मामले की वीडियो बनाई और इसे यूट्यूब पर डाला.