PHOTO : रजनीकांत से मिली विधायक अंबा प्रसाद, देखिए दोनों के मुलाकात की शानदार फोटो

|

Share:


साउथ के जाने माने सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत पिछले दिनों झारखंड दौरे पर थें. इस दौरान रजनीकांत ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की थी. वहीं, इसके बाद रजनीकांत योगदा आश्रम में भी पहुंचे थे.

दरअसल, रजनीकांत का योगदा आश्रम में पहले भी काफी बार आना रहा है. लेकिन वो बिना किसी को बताए आश्रम आते थे और फिर वापस चले जाते थे. इस दौरान रजनीकांत रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रुके हुए थे.

वहीं, उनसे मुलाकात करने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंची थी. जिसकी फोटो खुद अंबा से शेयर की है.

अंबा प्रसाद ने शेयर की फोटो

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने रजनीकांत से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर  लिखा “सुपरस्टार रजनीकांत सर से कल उनके झारखंड दौरे पर रांची में यादगार मुलाक़ात हुई. उन्होंने पुत्री कहकर आशीर्वाद, प्यार और मार्गदर्शन दिया.” देखिए अंबा ने ट्वीट कर क्या लिखा.

Tags:

Latest Updates