इन रुट से चलने वाली कई ट्रेने रहेंगी रद्द ,कुछ ट्रेनों का मार्ग किया जाएगा डायवर्ट, जानें

Share:

अगर आप अगले महिने से यानी अक्टूबर से ट्रेन की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है. भारतीय रेलवे ने अगले महिने कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 3 से 8 अक्टूबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का काम चलेगा. इस कारण से रेलवे ने  ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि 6 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा.

ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू 04, 06 और 08 अक्टूबर को परिचालन रद्द रहेगा

03, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट-टर्मिनेट

03 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा.

04, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा, यह ट्रेन आद्रा व हटिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.

03, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा.

06 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे देर से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा.

 

 

Tags:

Latest Updates