जमशेदपुर में सेंट्रल जेल से कैदी ने लगाई छलांग

Share:

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल से आज एक कैदी ने पहले तल्ले से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. कैदी का नाम विश्वनाथ सोरेन उम्र 36 वर्ष है. सुसाइड का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आपको बता दें ये घटना आज सुबह 6 बजे की है.

घटना के तुरंत बाद जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने विश्वनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

आपको बता दें कि विश्वनाथ 2019 से अपने चाची के हत्या के आरोप में जेल में बंद था. मामला कोर्ट में चल रहा था.  इस सुसाइड के बाद ये बातें सामने आ रही हैं जेल में भी विश्वनाथ लोगों से काफी कम बात करता था. लेकिन कुछ दिनों से वो ज्यादा शांत रहने लगा था.

सुसाइड से पहले सब सामान्य था, फिर लगा दी छलांग

विश्वनाथ के सुसाइड के बाद ये बात सामने आ रही है कि आज सुबह विश्वनाथ सोरेन अपने वार्ड ए ब्लॉक से बाहर आया उसके वह जेल में होने वाली कैदियों की गिनती में शामिल हुआ. हर रोज की रुटीन के बाद जब सभी कैदी अपने अपने वार्ड में चले गये तो विश्वनाथ जेल के पहले तल्ले स्थित अपने वार्ड में जाने के लिए गया और पहले तल्ले से छलांग लगा दी. गिरने की आवाज आयी तो जेल गार्ड और अन्य बंदी अपने अपने वार्ड से बाहर आये तो देखा कि विश्वनाथ ने छलांग लगा दी है. इसके बाद जेल प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे लेकर एमजीएम भेजा गया.

Tags:

Latest Updates