गांडेय से कल्पना सोरेन पीछे तो,सिंहभूम से जोबा माझी 16519 वोट से आगे

, ,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. इसके साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की गिनती जारी है.

गांडेय से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन पीछे चल रही है. बता दें कि पहले राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा ने झामुमो की कल्पना मुर्मू सोरेन पर बढ़त बना ली है.

दिलीप कुमार वर्मा को अब तक 5285 वोट मिले हैं, जबकि कल्पना मुर्मू सोरेन को 3346 वोट प्राप्त हुए हैं.

सिंहभूम सीट से जेएमएम प्रत्याशी जोबा माझी 16519 वोट से आगे चल रहीं हैं. जेएमएम की जोबा माझी को 30684 वोट मिले हैं.

बीजेपी की गीता कोड़ा को 14165, निर्दलीय (जेबीकेएसएस) दामोदर सिंह हांसदा को 2158 वोट मिले हैं.

वहीं दो राउंड की गिनती के बाद लोहरदगा (एसटी) आरक्षित सीट पर भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली है.

यहां भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव 1111 वोट से आगे चल रहे हैं. समीर उरांव को 6764 वोट मिले तो सुखदेव भगत को 5653 और चमरा लिंडा को 861 वोट मिले हैं

Tags:

Latest Updates