Loksabha Result : धनबाद में BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो 20 हजार वोट से आगे

, ,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. इसी के साथ धनबाद लोकसभा की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो 20 हजार वोट से सबसे आगे चल रहे है.

बता दें कि धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को अब तक मिले 30 हजार 488 वोट मिले है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 9748 वोट प्राप्त हुए है. ढुल्लू महतो 20740 वोट से आगे चल रहे है.

हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल आगे चल रहे हैं, अबतक जेपी पटेल को 4420 वोट पड़े हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल को 4346 वोट मिले हैं.

जबकि पलामू में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. दूसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 23785 वोट मिले. राजद प्रत्याशी ममता भुईयां को 12603 वोट. कामेश्वर बैठा को 956 वोट मिले. वीडी राम 11182 मत से आगे चल रहे हैं.

वहीं गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे आगे. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद दूसरे राउंड में 5588 वोटों से निशिकांत दुबे आगे चल रहे है.

 

Tags:

Latest Updates