लातेहार : JJMP का सब जोनल कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, इन मामलों में दर्ज है केस

Share:

लातेहार पुलिस को आज यानी 22 सितंबर को बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन और सीआरपीएफ के कमांडेट वेद प्रकाश त्रिपाठी के समक्ष नक्सली संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है. कमलेश सिंह को संगठन में कई नामों से जाना जाता है. उसे मुकेश उर्फ नाना के नाम से भी लोग जानते थे.

वहीं, नक्सली के सरेंडर पर एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली कमलेश सिंह पहले भाकपा माओवादी संगठन में था. भाकपा के बाद वो नक्सली संगठन जेजेएमपी में शामिल हुआ. जिसके बाद साल 2013 में कमलेश सिंह को सब जोनल कमांडर बनाया गया. सरेंडर करने वाला नक्सली कमलेश के खिलाफ बारेसांढ़ थाना में एक मामला दर्ज है.

इन घटनाओं में रहा है नक्सली शामिल

  • साल 2011 में लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी मुठङेड़ में कमलेश शामिल था.
  • साल 2012 में पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के मानासातु जंगल में हुए हादसे में वह शामिल था.
  • साल 2014 में लातेहार जिले के बेंदी जंगल में नक्सली कमलेश शामिल था.
  • वहीं, तीन साल पहले, 2020 में बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़कोचा में हुई मुठभेड़ में भी वह शामिल रहा था.

2013 में बना था सब जोनल कमांडर

लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सली कमलेश सिंह को साल 2013 में सब जोनल कमांडर बनाया गया था.

Tags:

Latest Updates