Ind vs Aus : थोड़ी देर में शुरू होगा पहला वनडे मुकाबला, जानिए कैसा है वहां का मौसम

Share:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को खेला जाएगा. मुकाबला 1:30 बजे से शुरू होगा लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कि जहां मैच होने वाला है, वहां का मौसम कैसा रहेगा. इसके अलावा पिच कैसा खेलेगी.

बता दें कि पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, मोहाली का दिन में तापमान लगभग 32 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है. वहीं, रात में तापमान गिरकर 24 डिग्री तक जा सकता है. लेकिन शाम तक बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है. ऐसे में यह फैंस के लिए खुशी की खबर है.

इस मैदान में पिछले कुछ सालों की बात करें तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. उसके बाद फिर स्पिनरों का बोलबाला शुरू हो जाता है.

पहले दो वनडे मुकाबलों में KL Rahul करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई ने पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. वहीं, रोहित और हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल को दिया गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, टीम में आर अश्विन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम शामिल किया गया है.

तीसरे वनडे में रोहितविराटहार्दिक की वापसी

पहले दो वनडे में आराम के बाद भारतीय टीम में तीनों सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी. टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा टीम कमान संभालेंगे और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल जाएगी. वहीं, तीसरे वनडे से बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है.

तीन वनडे और पांच टी20 मैच होगा

इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के पहले दो वनडे के लिए बीसीसीआई ने अलग टीम का ऐलान किया है. वहीं, तीसरे और आखिरी वनडे के लिए अलग टीम का चयन किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है.

पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल, ऋतुराज गाकयकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्याकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

Tags:

Latest Updates