वरुण आरोन

झारखंड के वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया

|

Share:


झारखंड निवासी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी से झारखंड की टीम के बाहर होने के बाद 35 साल के इस तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

गौरतलब है कि वरुण आरोन ने 2023-24 के सत्र के अंत में रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

अब वह व्हाइट बॉल क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मैच खेलते हुए 53.33 की औसत से वरुण आरोन ने 3 विकेट हासिल किए. गौरतलब है कि वरुण आरोन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

वरुण आरोन ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
वरुण आरोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि “मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसमें मैं पूरी तरह से रमा हुआ था. उन्होंने कहा कि अब मैं जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियों को एन्जॉय करने के साथ उस खेल के साथ भी जुड़ा रहना चाहता हूं जिसने मुझे सबकुछ दिया है. तेज गेंदबाजी हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है. मैं भले ही मैदान में नहीं हूं लेकिन यह हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा.”

गौरतलब है कि 2010-11 के रणजी सीजन में वरुण आरोन तब अचानक सुर्खियों में आ गये थे जब उन्होंने 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

इसी साल उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था.

दोनों फॉर्मेंट में उन्होंने कुल 18 मुकाबले खेले और 29 विकेट हासिल किया. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. वरुण आरोन पीठ में चोट और दर्द से जूझते रहे जिसकी वजह से उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर लंबा नहीं चल सका.

कैसा रहा वरुण का अंतर्राष्ट्रीय करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वरुण आरोन ने 66 मुकाबलों में 33.27 की औसत से 173 विकेट हासिल किया.

इंडियन प्रीमियर लीग में वरुण आरोन ने 9 सीजन में हिस्सा लिया. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के लिए मुकाबले खेले.

2022 में जब गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीता तो वरुण आरोन उस टीम का हिस्सा थे. पिछले दिनों वरुण आरोन स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते भी नजर आये थे.

 

Tags:

Latest Updates