झारखंड में पेट्रोल और डीजल 3 रुपये तक महंगा होने वाला है.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पेट्रोल और डीजल पर 2 से 3 रुपये तक सेस लगाने पर विचार कर रही है. बताया गया है कि पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण की खातिर सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारुप तैयार किया है.
वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली पर सहमति भी दी है. अब मामला कैबिनेट की मंजूरी पर निर्भर करता है. दरअसल, सेस की वसूली कैसे की जायेगी फिलहाल यह तय नहीं किया जा सका है.
हेमंत कैबिनेट की अगली बैठक में इसे मंजूरी मिल जाने की संभावना है. कहा जा रहा है कि इसे इसी सप्ताह के अंत में लागू किया जा सकता है. गौरतलब है कि रांची में अभी पेट्रोल 97 रुपया 86 पैसा हो तो वहीं डीजल 92 रुपया 62 पैसा है.
350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने से सालाना राजस्व में अतिरिक्त 350 करोड़ रुपये की वृद्धि हो सकती है. कहा जा रहा है कि सरकार पहले वैट बढ़ाने की तैयारी कर रही थी लेकिन बाद में सेस लगाने पर सहमति बनी.
रांची में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं है. राजधानी रांची में पेट्रोल 97 रुपया 86 पैसा है तो वहीं डीजलर 92 रुपया 62 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है. झारखंड में फिलहाल पेट्रोल औऱ डीजल पर 22 फीसदी वैट लगता है. इसमें पेट्रोल पर 22 फीसदी वैट लगाया जा रहा है.
हालांकि, इसमें 17 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भी वैट लगता है. दोनों में जो ज्यादा मुफीद लगे, ग्राहकों से वही वसूला जाता है. इसी तरह से डीजल में भी 22 फीसदी वैट या 12 रुपये 50 पैसे में जो ज्यादा होगा वही वसूला जायेगा.