रघुबर दास

रघुबर दास फिर से भाजपा के हो जाएंगे, कल लेंगे सदस्यता; नई भूमिका के बारे में दिया ये संकेत

|

Share:


पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास 27 दिसंबर को दूसरी बार भाजपा ज्वॉइन करेंगे.

शुक्रवार को रांची के हरमू स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रघुवर दास क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और प्रदेश सदस्यता अभियान संयोजक राकेश प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो जायेंगे.

गौरतलब है कि 24 दिसंबर को रघुबर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था.

रघुबर दास के सियासी भविष्य को लेकर तीन संभावनाएं जताई जा रही हैं. पहला तो यह कि रघुबर दास झारखंड भाजपा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. वह पहले भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं. दूसरी संभावना है कि उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाये. तीसरी संभावना उनको पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाने की है.

रघुवर दास अतीत में 2 बार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2014 से 2019 तक झारखंड के पहले मुख्यमंत्री भी रहे.

रघुबर दास जब भाजपा ज्वॉइन करेंगे तो यहां बाबूलाल मरांडी मौजूद नहीं रहेंगे. दरअसल, वह दिल्ली में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ही दिल्ली चले गये हैं.

रघुबर दास की पार्टी में नई भूमिका क्या होगी
रघुबर दास को लेकर सबसे बड़ी संभावना प्रदेश अध्यक्ष पद की है.

हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी के लचर प्रदर्शन के बाद मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपना पद छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और पुराना अनुशासन स्थापित करने के नजरिए से रघुबर दास को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. रघुबर दास इससे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

कयास हैं कि उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. दरअल, जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज जारी है. ऐसे में ओबीसी चेहरे के रूप में रघुबर दास पर दांव लगाया जा सकता है.,

उनको राष्ट्रीय महामंत्री का भी पद दिया जा सकता है. सियासी जानकारों का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री पद का अनुभव होना जरूरी है. इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में मदद मिलती है.

रघुबर दास ने कहा कि पार्टी तय करेगी भूमिका
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को रघुबर दास ने ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया.

इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब रघुबर दास ने कहा कि मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी. मैं मजदूर परिवार से आता हूं. 1980 में भाजपा का सदस्य बना और तब से बूथ, मंडल और प्रदेश स्तर पर कई जिम्मेदारियां निभाता हुआ आखिरकार राष्ट्रीय स्तर पर भी काम किया. 5 साल तक सीएम के रूप में झारखंड की सेवा की. अब दोबारा सदस्यता लेने के बाद पार्टी जो भी भूमिका तय करेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.

Tags:

Latest Updates