इंडिया के कॉर्डिनेशन कमेटी में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

,

Share:

बीते कल मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी इंडिया की बैठक में अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति समेत तीन कार्य समूहों का गठन किया गया. इस बैठक में झारखंड के लिए खास बात यह रही कि इंडिया के कॉर्डिनेशन कमेटी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 14 सदस्यों को शामिल किया गया है.

बता दें कि इंडिया के 14 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के टीआर बालू, शिवसेना-उद्धव गुट के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा के जावेद अली खान, जेडीयू के ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अमर अब्दुल्ला, पीडीपी के महबूबा मुफ्ती और सीपीआई (एम) के एक सदस्य को शामिल किया गया है.

शुक्रवार को मुंबई में आयोजित बैठक में आईएनडीआईए के 28 दल शामिल हुए.

बताते चलें कि झारखंड के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मुंबई पहुंचे थे. दोनों ने मुंबई के विश्व प्रसिद्द सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल से मंदिर की वीडियो शेयर कर जानकारी दी है.

 

 

Tags:

Latest Updates