जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ ये बड़ा अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में किया था बड़ा कारनामा

|

Share:


जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है.

उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 32 विकेट अपने नाम किए.

उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच भी जिताया.

कई बार सीरीज में ऐसा लगा कि मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम जसप्रीत बुमराह हैं. वह सीरीज में कम से कम गेंदबाजी के मोर्चे पर तो वन मैन आर्मी की तरह लड़े.

 

सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गये. पीठ में दर्द की शिकायत के बाद उनको स्कैन के लिए ले जाया गया. वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.

भारतीय टीम 167 रन डिफेंड नहीं कर पाई.

विशेषज्ञों ने कहा कि मुश्किल था लेकिन यदि बुमराह गेंदबाजी करते तो अंतर पड़ता.

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने पूरी सीरीज में 157 ओवर फेंके. हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनका वर्कलोड मैनेज नहीं कर पा रहा है. उनको नींबू की तरह निचोड़ दिया गया है.

गौरतलब है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह स्पष्ट किया है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. हो सकता है कि वह पूरा टूर्नामेंट ही मिस कर दें. यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

बुमराह के चैंपियंस ट्रॉ़फी में खेलने पर संशय
दरअसल, पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गये हैं लेकिन, चोट उनकी समस्या बनी हुई है.

चोट की वजह से उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट मिस किए हैं. सोशल मीडिया में उनको आईपीएल को तवज्जो देने के लिए ट्रोल किया जाता है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम इंडिया के लिए खेलना ही उनकी पहली प्राथमिकता थी और रहेगी.

 

 

Tags:

Latest Updates