इटली की टीम मुकाबले से पहले पहुंची भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने

,

Share:

राजधानी रांची में 13 से 19 जनवरी तक जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता होना है. सभी टीम प्रतियोगिता में बेतहर प्रदर्शन के लिए अभ्यास कर रही है. लेकिन खाली समय में खिलाड़ी रांची की गलियों और पर्यटन स्थलों का आंनद भी ले रही है. इसी दौरान में इटली की टीम शुक्रवार सुबह 10:30 बजे जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचीं और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा आर्चना की. सभी ने फोटो और सेल्फी लिया. इस दौरान टीम की सभी खिलाड़ियों ने माथे पर दुपट्टा रखा था.

आपको बता दें कि दो दिन पहले वे रांची में खरिदारी करने निकली थीं. वहीं से यह दुपट्टा खरीदा है. बता दें कि इटली का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ 13 जनवरी को खेला जाना है. इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत के साथ 8 देशों की टीम हिस्सा लेगी. इनमें भारत, इटली, चीली, जापान, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम शामिल है. इनमें टॉप तीन टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Tags:

Latest Updates