फेस्टिव सीजन शुरु होने वाला है और फेस्विल आने के साथ ही ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है,अभी से ही ट्रेनों में टिकट नहीं नहीं मिल पा रहा है जिसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. दानापुर और बेंगलुरु के बीच चल रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार किया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 03245/ 03246 दानापुर-एसएमवीवी, बेंगलुरु स्पेशल अब अप में चार अक्तूबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व डाउन में आठ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03251/ 03252 दानापुर-एसएमवीवी, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन अब अप में एक अक्तूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व सोमवार और डाउन में 12 दिसंबर तक मंगलवार व बुधवार को चलेगी. गाड़ी सं. 03259/ 03260 दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में तीन अक्तूबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और डाउन में सात दिसंबर तक गुरुवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 03247/ 03248 दानापुर- एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में पांच अक्तूबर से सात दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और डाउन में नौ दिसंबर तक शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 03241/ 03248 दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में छह अक्तूबर से आठ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और डाउन में 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी हुई है.