जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी ने सीएम सोरेन को जमीन घोटाले मामले में आज यानी 26 सितंबर को पांचवां समन जारी कर दिया है. बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर होने को कहा है.
दरअसल, ईडी ने पहली बार सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, दूसरी बार 25 अगस्त व तीसरी बार 9 सितंबर को और चौथी बार 23 सितंबर को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. हालांकि, पहले समन पर सीएम हेमंत ने इसे गैरकानूनी बताते हुए ईडी को समन वापस लेने काअनुरोध किया था. वहीं, दूसरे समन पर उन्होंने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट गए हैं. तीसरे समन की पेशी के दिन हेमंत सोरेन राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित डिनर में जाने की वजह से सीएम उपस्थित नहीं हो पाए थे. चौथे समन में भी सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. चौथे समन के दिन हेमंत सोरेन ने याचिका हाई कोर्ट में भेज दी थी इसलिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे.
सीएम ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था. फिलहाल सीएम हेमंत सोरेन की याचिका झारखंड हाई कोर्ट में है लेकिन याचिका में कुछ त्रुटियों के कारण याचिका को सूचीबद्ध नहीं किया गया है.
बहरहाल, इसी मामले को लेकर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है कि सीएम ने जानबूझ कर त्रुटिपूर्ण याचिका दाखिल की है ताकि सुनवाई लंबित हो. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने भी प्रेस वार्ता कर सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम को झारखंड के करप्शन का इंचार्ज बताया है. इस पर झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य और विनोद पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि याचिका में त्रुटियां होना सामान्य प्रक्रिया है. सुप्रीयो ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सामने भाजपा के नेताओं के भी डिफेक्टेट याचिका सामने रखी. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की पांचवी समन पर हाजिर होते हैं या नहीं?