मधुबनी से चीन भेजे जा रहे 80 लाख के मानव बाल जब्त!

|

Share:


भारत से मानव बालों को विदेश निर्यात किए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. बिहार से तीन बाल तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर मधुबनी जिला के मधवापुर बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल नंबर के एक ट्रक पर लदा 1680 किला निर्यात के लिए प्रतिबंधित मानव बाल जब्त किया है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

मानव बाल के कंसाइनमेंट को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से नेपाल के रास्ते तस्करी के माध्यम से चीन भेजा जा रहा था। डीआरआई की टीम ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में मुर्शिदाबाद के अताउर रहमान, अब्दुल अजीम व एक बिहार का है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पश्चिम बंगाल, बिहार व नेपाल व चीन में मानव बाल के सक्रिय तस्करों के सिंडिकेट की जानकारी मिलने की संभावना है।

Tags:

Latest Updates