झारखंड के पोड़ैयाहाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा स्थित अडाणी पावर प्लांट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी पावर प्लांट के बिजली की कीमत ऑस्ट्रेलिया के कोयले के आधार पर तय हुई थी लेकिन कंपनी पश्चिम बंगाल (झरिया रेंज) का कोयला इस्तेमाल कर रही है. कोयले के अलावा भी प्रदीप यादव ने कई अन्य आरोप लगाए हैं.
पानी के इस्तेमाल में भी कंपनी कर रही है उल्लंघन
प्रदीप यादव ने ना सिर्फ लोकल कोयले बल्कि जिस रास्ते से कोयला लाया जा रहा है उस पर भी आरोप लगाए हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि कोयला लाने के लिए ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल हो रहा है. जिसके वजह से कई बार दुर्घटना भी हुई है. कंपनी ने मुआवजा भी दिया है. कोयले और रास्ते के अलावा अडाणी पावर प्लांट में खर्च होने वाली पानी कहां से लाई जा रही है इस पर भी प्रदीप यादव ने सवाल उठाए हैं. दरअसल, अडाणी पावर प्लांट में इस्तेमाल होने पानी को 93 किमी दूर से बोरिया प्रखंड में साहिबगंज जिले से गंगा से लाना था. लेकिन कंपनी वैसा नहीं कर किसानों की जमीन लेकर उसी जमीन में डीप बोरिंग कर वहीं, का पानी इस्तेमाल कर रही है. जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में जलस्तर कम हो रहा है.
प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने ऊपर लिखे सभी आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. साथ ही प्रदीप यादव ने मांग की है कि कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.