बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर नियुक्ति ,लाखों पदों पर भरी जाएंगी रिक्तियां

Share:

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है .बिहार में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे फेज में एक लाख पद भरे जाने हैं. इसके लिए अक्टूबर में विज्ञापन निकाले जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी तलब की है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में बताया है कि किस तरह जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रिक्तियों की जानकारी भेजनी है. जिलों में उपलब्ध कुल पदों के विरुद्ध विषयवार 2006 से अपडेट की गयी जानकारी मांगी है. शिक्षा विभाग ने सभी डीइओ को बता दिया है कि इस अद्यतन रिक्तियों में बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचित की गयी रिक्तियों को शामिल नहीं की जाये.

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सात सितंबर को प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक को बुलाकर शिक्षकों की भर्ती की तैयारी करने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया था कि स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद जल्दी से जल्दी भरे जाने चाहिए. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्ती की घोषणा शिक्षक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में की थी.

 

 

Tags:

Latest Updates