लोकसभा चुनाव

झारखण्ड में पहले चरण का चुनाव, 13 प्रत्याशियों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज

, ,

Share:

झारखंड में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 45 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें 13 प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज है. जिनमें सिंहभूम में 14 में 4, खूंटी में 7 में 2, लोहरदगा में 15 में 6 और पलामू में कुल 9 प्रत्याशियों में से सिर्फ 1 पर आपराधिक मुकदमा है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को अपने आपराधिक मामलों का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होता है.

इन सबके बीच आपराधिक छवि के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जाने पर सियासत जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया है.

बता दें कि इन चार लोकसभा सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं.

Tags:

Latest Updates