प्रधानमंत्री मोदी

चतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- इंडी आई तो एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं बचेगा

,

Share:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचें. पीएम ने कहा कि आज की भीड़ बता रही है 4 जून के नतीजे किसके पक्ष में आएंगे. इंडी अलायंस वाले अपनी हार मान चुके हैं.

जन संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बोले— “भाइयों बहनों..पिछले 3 चरणों के चुनाव में भाजपा के लिए आपके समर्थन ने INDI Alliance वालों को ऐसा सबक सिखा दिया है कि वो सब एकजुट हो करके मान्य विपक्ष के लिए जगह ढूंढ रहे हैं.”

चतरा में PM Narendra Modi की सभा, देखिये LIVE

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है.
प्रधान मंत्री ने आगे कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. यहां मंत्री, मंत्री का पीएस, पीएस का भी नौकर भ्रष्टाचार में डूबा है. यहां नोटों के पहाड़ उगाने का काम जेएमएम और कांग्रेस ने किया है. बेशर्मी देखिए इतने नोट निकलने के बाद शर्म से आंख झूक जानी चाहिए, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कर्मचारियों के घरों से करोड़ों निकल रहे हैं. मालिकों के घर से कितना निकलेगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों पर कौन कार्रवाई कर सकता है. आपका बेटा मोदी ये काम करेगा.

पीएम ने कहा कि ये लोग देश की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये आपका आरक्षण अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं. आंध्रप्रदेश में इन लोगों ने यही किया.

इंडी आई तो एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं बचेगा

बाबा साहेब आंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के पक्ष में नहीं थे. लेकिन, कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले धर्म के नाम पर आरक्षण देने की कोशिश में है. अगर ऐएममए, कांग्रेस और आरजेडी की चली तो एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं बचेगा. ये इनका आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है.”

Tags:

Latest Updates