हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन का  निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Share:

भारत के लिए आज (28 सितंबर, 2023) का दिन बेहद दुखद: है. देश को हरित क्रांति की सौगात देने वाले महान वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन का आज हो गया. स्वामीनाथन 98 साल के थे. कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को ‘फादर ऑफ ग्रीन रेवोल्यूशन इन इंडिया’ यानी ‘हरित क्रांति के पिता’ भी कहा जाता है.

PM मोदी ने जताया दुख

कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी के निधन से गहरा दुख हुआ. हमारे देश के इतिहास के एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय में, कृषि में उनके अभूतपूर्व कार्य ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया और हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की.”

CM हेमंत ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वामीनाथन के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा  “भारत की हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाधन के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. कृषि और सतत विकास में दूरदर्शी, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए उनके आजीवन प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”

एम एस स्वामीनाथन ने यहां किया था काम

स्वामीनाथन ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में 1972 से 1979 तक और अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में 1982 से 88 तक महानिदेशक के रूप में काम किया.

Tags:

Latest Updates