वंदे भारत ट्रेन में अब इन यात्रियों को नहीं मिलेगा नॉनभेज खाना, क्यों लिया गया निर्णय, जानिए ?

Share:

रेलवे बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है और इसकी जानकारी बोर्ड ने दे दी है. नए फैसले के अनुसार अब वंदे भारत ट्रेन में तत्काल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से नॉनभेज खाना नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों में लगातार खान-पान से संबंधित शिकायतें रेलवे को यात्रियों के द्वारा मिल रही थी. खान-पान में भी सबसे ज्यादा शिकायतें नॉनभेज खाने को लेकर आती थी. इन्हीं शिकायतों के बाद रेलवे ने बैठक कर यह फैसला लिया है और खान-पान के नियमों में बदलाव की है.

खानपान के गुणवत्ता पर दें ध्यान

इस निर्णय के बाद अब वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे उन्हीं यात्रियों को नॉनभेज खाना परोसा जाएगा, जिन्होंने टिकट पहले से ही बुक करा रखा होगा. इस फैसले की कॉपी रेलवे बोर्ड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह की ओर से सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी के सीएमडी को भेज दी गई है. इसके अलावा उन्होंने पत्र में खाने की क्वालिटी पर भी ध्यान देने की बात कही है.

इन यात्रियों को नहीं मिलेगी नॉनभेज

बैठक में लिए गए निर्णयों को रेलवे बोर्ड ने शुरू कर दिया है. जारी निर्णय के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के लिए करंट टिकट लेने वाले किसी भी यात्रियों को नॉनभेज खाना नहीं दिया जाएगा. इसके पीछे की वजहों का जिक्र करते हुए कहा कि करंट टिकट 15 मिनट पहले तक काटा जाता है, ऐसे में खाने की गुणवत्ता के साथ न्याय नमहीं हो पाता है. यही कारण है कि करंट टिकट से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को भेज खाना परोसा जाएगा.

Tags:

Latest Updates