झारखंड में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, जानिए कैसे फैलता है और इसके लक्षण

Share:

झारखंड के कई इलाकों में डेंगू बड़ी तेजी से फैल रही है. राजधानी रांची में भी डेंगू के मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए आ रहे सैंपल में से 40 से 50 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसे में अब डेंगू के फैलने का डर गांवों तक पहुंच चुका है. ऐसे में हम आपको बताएंगे डेंगू कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या-क्या होते हैं.

डेंगू के लक्षण को ऐसे पहचानें

  1. सिर दर्द
  2. उल्टी होना
  3. आंखों के पीछे दर्द
  4. मन मचलना
  5. मांसपेशियों में सुजन
  6. त्वचा पर लाल चकत्ते का होना
  7. मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द

कैसे फैलता है डेंगू

  1. सबसे पहले ये जानिए कि एडीज मच्छर कहां पनपते हैं. रिपोर्ट के अनुसार एडीज मच्छर जमा पानी में पनपते हैं.
  2. एडीज मच्छर 16 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में अंडे देते हैं.
  3. वहीं, मच्छर लिफ्ट और दूसरे साधनों से आसानी से ऊचाई तक पहुंच जाते हैं.

मादा मच्छर से होता है डेंगू

नर और मादा दोनों ही मच्छरों को जिंदा रहने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. ऐसे में नर मच्छर अपने प्रोटीन की जरूरत पेड़-पौधों से पूरा लेती है. लेकिन मादा मच्छरों को अंडा भी देना होता है. और अंडा देने के लिए उन्हें ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है. जो मादा मच्छर इंसान के शरीर से लेती है. यही वजह है कि केवल मादा मच्छरों के काटने की वजह से ही डेंगू होता है.

Tags:

Latest Updates