बिहार में लगातार बढ़ रहा हैं डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 204 नए मरीज

|

Share:


बिहार में डेंगू का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. अब बिहार में डेंगू डरावना बनता जा रहा है. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी पटना में शनिवार को 63 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब तक जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में डेंगू को लेकर सघन जांच करायी जा रही है. इसके नियंत्रण को लेकर भी फॉगिंग का काम किया जा रहा है. इधर राज्य में शुक्रवार को 240 नये डेंगू के मरीज पाये गये हैं. डेंगू से पीड़ित 204 को शनिवार को राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती कराया गया. नये मरीजों के पाये जाने के बाद इस वर्ष राज्य में डेंगू मरीजो की संख्या बढ़कर 2035 हो गयी है. इसमें सिर्फ सितंबर महिने में 1780 नये डेंगू मरीज मिले हैं.

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में रोजाना 850 से एक हजार के बीच संदिग्ध मरीजों की डेंगू जांच की जा रही है. वहीं जहां से मरीज मिल रहे वहां नगर-निगम के सहयोग से दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि डेंगू वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए एहतियातन बेड पर मच्छरदानी लगायी गयी है.

 

Tags:

Latest Updates