कांग्रेस संसद गीता कोड़ा ने बताया BJP में शामिल होने वाली बात का पूरा सच, कहा मुझे पार्टी ने सबकुछ दिया

, ,

Share:

झारखंड की राजनीति भी लोगों की समझ से परे है. यहाँ कौन सा नेता कब किस दल में शामिल हो जाएगा? कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता. और हाल में पाला बदलने को लेकर कई नामों में अटकले लगायी जा रही हैं. इसमें एक नाम सामने आ रहा था कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा का.

लेकिन झारखंड में कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी में शामिल होने की चरणबद्ध चर्चाओं को खारिज कर दिया है। महीनों से चल रही खबरों के बावजूद, जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं. फिलहाल सबकुछ ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर रही हूं, यह खबरें कहां से फैली मेरी समझ से परे है. गीता कोड़ा ने कहा कि मुझे पार्टी ने सबकुछ दिया. हाल ही में हुए कांग्रेस विधायक दल भी बैठक वह नहीं पहुंची थी. जिससे राजनितिक गलियारे में इस चर्चा को और हवा मिल गयी. इसपर उन्होंने बताया कि, उनकी पारिवारिक कारण से वह नए झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की बैठक और कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में शामिल नहीं हो सकीं थी.

गीता कोड़ा ने साफ रूप से कहा कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं और किसी अन्य दल में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है. बता दें कि झारखंड में वह कांग्रेस की एकमात्र सांसद हैं.

2 जनवरी को झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी, गुलाम अहमद मीर, ने अपने पहले रांची दौरे पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। 3 जनवरी को, विधायकों के साथ एक और बैठक हुई, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। हालांकि, गीड़ा कोड़ा इन बैठकों में अनुपस्थित रहीं, जिससे उनकी बीजेपी में जाने के अटकलों को बढ़ावा मिला। हालांकि, अब गीता कोड़ा ने अटकलों पर विराम लगा दिया है।

झारखंड में कुल 14 सीटें हैं जिनके लिए लोकसभा चुनाव होते हैं। इनमें से 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद हैं। राजमहल लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा सांसद हैं, जबकि चाईबासा से गीता कोड़ा सांसद हैं। झारखंड में यही एकमात्र सीट कांग्रेस के पास है। अब लोकसभा चुनावों का एलान होने वाला है और झारखंड में सभी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

Tags:

Latest Updates