झारखंड में भाजपा ने करवाया संभावित सांसदों के नामों का सर्वे,इनका नाम आया सामने

Share:

झारखंड में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर अब अपनी तैयारियों में लग गई है, सभी पार्टियां अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में अपनी सरकार बनाना चाहती है.

लेकिन झारखंड में चुनाव को लेकर बीजेपी अन्य पार्टियों की अपेक्षा अधिक सक्रिय नजर आ रही है. भाजपा बीते एक सालों से झारखंड में जनता के बीच पकड़ बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.

बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाने के बाद से ही झारखंड भाजपा में चुनावों को लेकर हलचल शुरु हो गई थी. बाबूलाल ने संकल्प यात्रा और आदिवासी अधिकार यात्रा से झारखंड के लोगों के बीच पहुंच बना रही है.

लोकसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है. और 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई होने वाली है. झारखंड में बीजेपी के वर्तमान में 11 सांसद हैं ऐसे में बीजेपी 2024 में भी इन सीटों को खोना नहीं चाहती है. इसके साथ साथ अन्य तीन सीटों पर भी भाजपा फतह की तैयारी कर रही है.

इसी बीच भाजपा ने झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर सर्वे कराया है और इन सीटों पर जनता की पसंद जानने की कोशिश की है.

पार्टी ने निजी एजेंसी के जरिए आंतरिक सर्वे कराया है. इसमें राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत की संभावना और  संभावित उम्मीदवारों का आकलन किया गया है.

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में सामने आए सभी संभावित उम्मीदवारों के  नामों के बारे में कार्यकर्ताओं से कई सवाल पूछे गए। पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार थे कि कौन सा उम्मीदवार किस विधानसभा क्षेत्र में कितना प्रतिशत वोट पा सकता है.उसकी राजनीतिक, पारिवारिक, शैक्षणिक और सामाजिक पृष्ठभूमि कैसी है। समाज में किस रूप में पहचान है. भाजपा, आरएसएस, विद्यार्थी परिषद या अन्य आनुषांगिक संगठनों में काम करने के अनुभव से लेकर उसका संगठन, आयु और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कैसा है। उसे अब तक मिले दायित्वों के निर्वाह करने की क्षमता कैसी रही। संगठन के विस्तार में उसका योगदान क्या रहा है। समेत अन्य प्रश्न पूछे गए.

भाजपा पार्टी के आंतरिक सर्वे में जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं, वो इस प्रकार हैं-

राजमहल लोकसभा सीट से  मिस्त्री सोरेन, ताला मरांडी और बाबूधन मुर्मू का नाम सामने आया है. बता दें वर्तमान में राजमहल सीट झामुमो के पास है और विजय हांसदा राजमहल से सांसद हैं.  2024 के चुनाव में बीजेपी इस सीट को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश में है इसलिए यहां से बीजेपी किसी प्रभावशाली नेता को ही टिकट दे सकती है.

दुमका संसदीय सीट से सर्वे में वर्तमान भाजपा सांसद सुनील सोरेन के साथ साथ लुईस मरांडी और पारितोष सोरेन का नाम सामने आया है.

वहीं गोड्डा सीट की बात करें तो, गोड्डा से  सीटींग सांसद निशिकांत दुबे और राज पलिवार को सर्वे में आगे बताया गया है.

कोडरमा लोकसभा सीट से भी वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी के अलावा रवींद्र राय और प्रणव वर्मा का नाम सामने आया है.

गिरिडीह से रवींद्र पांडेय और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को संभावित उम्मीदवार के रुप में देखे जा रहा है.

धनबाद सीट से वर्तमान सांसद पीएन सिंह के अलावा राज सिन्हा, बिरंची नारायण, सरोज सिंह और शेखर अग्रवाल में से बीजेपी सिसी नेता को सांसद की उम्मीदवारी सौंप सकती है.

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा के अलावा इस रेस में हजारीबाग विधायक  मनीष जायसवाल भी शामिल हैं. इनके अलावा यदुनाथ पांडेय और जेपी पटेल को भी संभावित उम्मीदवार हो सकते है.

चतरा से सांसद सुनील सिंह के अलावा  योगेंद्र प्रताप सिंह, किसलय तिवारी, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, प्रवीण सिंह और रामदेव सिंह भोक्ता का भी नाम लिस्ट में जोड़ा गया है.

पलामू से सांसद बीडी राम के अलावा ब्रजमोहन राम, प्रभात भुइयां और जवाहर पासवान का नाम सामने आया है.

लोहरदगा सीट से सांसद सुदर्शन भगत के अलावा अरुण उरांव, समीर उरांव और आशा लकड़ा का नाम सामने आया है.

खूंटी से वर्तमान सांसद अर्जुन मुंडा के अलावा खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम भी सर्वे में सामने आया है.

रांची लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद  संजय सेठ के अलावा  प्रदीप वर्मा और नवीन जायसवाल का भी नाम सामने आया है.

सिंहभूम सीट पर वर्तमान में कांग्रेस से गीता कोड़ा सांसद हैं, इस सीट से भाजपा बड़कुंवर गगराई, जेबी तुबिद और मालती गिलुआ को उम्मीदवार बना सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हो सकती है. और यदि गीता कोड़ा भाजपा में शामिल होती हैं तो सर्वे से प्राप्त रिजल्ट के अनुसार भाजपा सिंहभूम से गीता कोड़ा को भी टिकट दे सकती है.

और जमशेदपुर से वर्तमान सांसद  विद्युत वरण महतो के अलावा कुणाल षाड़ंगी और आभा महतो का नाम सामने आया है.

 

 

 

Tags:

Latest Updates