उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये से अधिक की नकली शराब जब्त

, ,

Share:

बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तुपकाडीह में बुधवार की रात अवैध रूप से चलाई जा रही अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए बोकारो के उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा की नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ फैक्ट्री के इस्तेमाल में आने वाले सामानों को भी जप्त किया है.

यह फैक्ट्री तुपकाडीह रहने वाले सुरेंद्र अग्रवाल पिता भरत अग्रवाल के घर में चलाई जा रही थी। छापेमारी के वक्त सुरेंद्र अग्रवाल और राहुल यादव फरार हो गया. जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारी कतरास निवासी अजय अग्रवाल एंव चास निवासी अशोक राम रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब की इस फैक्ट्री से कई नामी गिरामी ब्रांडों के नाम पर तैयार की गई नकली शराब की पेटिया बरामद की गई है.

यहां से तैयार शराब को स्थानीय मार्केट के साथ-साथ बिहार के बाजार मैं भी खपाया जा रहा था। उत्पाद विभाग अपनी सफलता पर काफी उत्साहित है. यहां से शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले स्प्रिट ,कई ब्रांडों के ढक्कन और बोतले तथा रैपर आदि बरामद किया गया है.

उत्पाद विभाग की टीम मैं छापेमारी से प्राप्त सभी सामानों क जब्त कर अपने साथ ले गयी है. और कानूनी कार्रवाई पूरी करने में लगी हुई है. अनुमान है की बरामद सामान एवं सामानों की कीमत तथा तैयार शराब की कीमत 10 लाख से अधिक है.

Tags:

Latest Updates