बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता की बैठक को बताया ‘गर्दन बचाओ अभियान’ जानिए

|

Share:


साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी कमर कसना शुरू कर चुके हैं. इसी कड़ी में भाजपा को हराने के लिए कई विपक्षी पार्टियां एक साथ आ रही हैं और विपक्षी एकता की बैठक कर रही हैं. विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगा. वहीं, एनडीए भी अपना दम दिखाने के लिए 18 जुलाई को बैठक करेगी. ऐसे में अब झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता की बैठक पर ट्वीट किया है. इस विपक्षी एकता की बैठक को उन्होंने ‘गर्दन बचाओ’ बैठक नाम  दिया है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर ये कहा?

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता की बैठक पर ट्वीट कर लिखा

“राहुल गांधी- एक मामले में जमानत पर तो दूसरे में सजायाफ्ता.

हेमंत सोरेन- झारखंड में “लूटखण्ड” के संस्थापक. बेहिसाब ज़मीन-जायदाद के मालिक. जांच एजेंसियों के रडार पर, कभी भी जेल जा सकते हैं.

लालू यादव- चारा घोटाले में सजायाफ्ता. लैंड फ़ॉर जॉब में चार्जशीटेड.

ममता बनर्जी- भतीजा शिक्षक भर्ती और कोयला घोटाले में जांच का सामना कर रहा है. मंत्री जेल में.

केजरीवाल- उपमुख्यमंत्री अरबों रुपये के शराब घोटाले में जेल में बंद जमानत के लिए तरस रहे हैं.

स्टालिन- मंत्री मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में है. यह “गर्दन बचाओ अभियान” है या लोकतंत्र बचाओ?”

 

23 जून को पटना में हुई थी पहली विपक्षी एकता की बैठक

विपक्षी एकता की महाबैठक पहली बार 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुई थे. उसके बाद दूसरी बैठक अब 17 और 18 जुलाई को होने वाली है. ऐसे में इस बैठक कौन पार्टियां शामिल होती हैं. कौन नई पार्टी का इस बार बैठक में जुड़ती है और कौन पार्टी इस बैठक से दूर होती है. ये देखने वाली बात होगी.

Tags:

Latest Updates