अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देंगे, नवंबर में ही दिल्ली में चुनाव कराने की मांग

|

Share:


अरविंद केजरीवाल 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने फरवरी की बजाय नवंबर में ही चुनाव कराने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा बैठेंगे जब जनता उनको क्लीन चिट देकर इस पद पर बिठायेगी. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जनता की अदालत में दोषमुक्त होने के बाद ही कोई पद धारण करेंगे.

आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आये हैं.

अरविंद केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव की मांग की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं तब तक सीएम पद की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक कि जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी.

उन्होंने कहा कि जब तक जनता उनको इस पद पर बैठने के लिए नहीं कहेगी वह दोबारा सीएम पद ग्रहण नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं गली-गली, घर-घर जाऊंगा. जनता से संवाद करुंगा. लोगों के बीच जाऊंगा. और जब तक जनता यह फैसला नहीं सुना देगी कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला आने पर ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोई पद धारण करेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली में कथित आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल 156 दिन तक तिहाड़ जेल में रहे. लोकसभा चुनाव से पहले उनको चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम बेल मिली थी.

आप की विधायक दल की बैठक में चुना जायेगा नया सीएम
इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह मांग भी रख दी है कि दिल्ली में फरवरी की बजाय नवंबर में ही विधानसभा के चुनाव कराए जायें.

उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद वह इस्तीफा दे देंगे. चुनाव होने तक आम आदमी पार्टी का कोई अन्य नेता मुख्यमंत्री बनेगा.

विधायक दल की बैठक में नये नेता का नाम तय किया जायेगा.

Tags:

Latest Updates