निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्यों किया 2001 पार्लियामेंट अटैक का जिक्र, गांधी परिवार को कह दिया अर्बन नक्सली

|

Share:


भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 19 दिसंबर को संसद भवन परिसर में हुए घटनाक्रम की तुलना 13 दिसंबर 2001 को हुए पार्लियामेंट अटैक से कर दी है.

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस प्रकार से 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तानी आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था, 19 दिसंबर 2024 को गांधी परिवार ने इसे ही दोहराया है.

गांधी परिवार को अर्बन नक्सल बताते हुये निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संबोधन से हतप्रभ हूं. उन्होंने बताया कि कैसे ये लोग काठमांडू में अर्बन नक्सल और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर , भारत को तोड़ने की साजिश करते हैं.

निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप
निशिकांत दुबे ने कहा कि जाति जनगणना, पेगासस इश्यू, डॉ. अंबेडकर के सम्मान का मामला, ईवीएम और अडाणी का मुद्दा उठाकर यह लोग भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश को कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट, खालिस्तान सहित कई अन्य अलग-अलग हिस्सों में तोड़ना चाहता है लेकिन, हम ऐसा नहीं होने देंगे.

 

गुरुवार से पक्ष औऱ विपक्ष में जारी है गतिरोध
निशिकांत दुबे गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुए गतिरोध के संदर्भ में बोल रहे थे. ॉ

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब को लेकर की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इसकी अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कर रहे थे.

वहीं, भाजपा के सांसद भी गांधी परिवार पर डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच नए संसद भवन के मकर द्वार के पास पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने आ गये जहां कथित तौर पर राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और महेश राजपूत को चोट लग गयी.

इसके बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जवाब में कांग्रेस ने भी मल्लिकार्जुन खरगे पर हमले का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसदों पर एफआईआर करा दी.

सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी
बाबा साहेब पर गुरुवार को शुरू हुआ गतिरोध शुक्रवार को भी जारी रहा.

शुक्रवार को प्रियंका गांधी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करती नजर आईं. सदन के भीतर भी जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष गृहमंत्री से माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़ा था. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

हालांकि, विभिन्न राज्यों में सियासी दलों का प्रदर्शन जारी है.

Tags:

Latest Updates