दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से त्यागराज स्टेडियम में आयोजित महिला अदालत में अखिलेश यादव भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. यह पहला अवसर था जब आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने शिरकत की. वहां उन्होंने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल के वक्तव्य का समर्थन किया.
अखिलेश यादव ने क्या कहा-
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हालात पहले नहीं थे जो अब बन गए हैं. कामकाजी लोग घर से निकलते हैं और वे जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंचते तब तक उनकी चिंता घरवालों को सताती रहती है. विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाएं शुरू हुई थी. लेकिन, पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया की उनके बीच कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.