यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और अपने ईपीएफ से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद ही सुविधाजनक उपाय आ गया है. आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के ग्राहक हैं और अपनी पीएफ अकाउंट की शेष राशि और/या किए गए अंतिम योगदान की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप कुछ ही सेकंड में बड़ी आसानी के साथ यह जानकारी हासिल कर सकते हैं.खास बात यह है कि इसके लिए आपको न तो अपने मोबाइल में कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी और न ही पासवर्ड याद करने का झंझट.
ऐसे में अगर आपके पास भी ईपीएफ अकाउंट है, तो अब आसानी से अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है. इसकी एकमात्र शर्त यह है कि सदस्य का मोबाइल नंबर पहले से ही UAN पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए.
बता दें कि UAN पोर्टल पर रजिस्टर सदस्य 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर सदस्य का UAN बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन में से किसी एक के साथ भी जुड़ा हुआ है,तो सदस्य को अंतिम योगदान और PF शेष राशि की डिटेल मिल जाएगी.