झारखंड में ईडी के बाद अब आयकर विभाग की पड़ी रेड, कारोबारियों के 24 ठिकानों पर की छापेमारी

Share:

झारखंड में जांच एजेंसियों की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. जांच एजेंसियां लगातार किसी न किसी को अपने निशाने पर ले रही है. झारखंड में पहले से ईडी नेता, मंत्री,मुख्यमंत्री से लेकर बड़े बिजनेसमैन पर अपनी कार्रवाई कर ही रही है वहीं अब झारखंड के व्यवसायियों पर इनकम टैक्स की भी गाज गिर चुकी है. इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने झारखंड में कारोबारियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने सोमवार को देवघर, गोड्डा, कोलकाता में शराब, जमीन, रियल इस्टेट, हॉस्पिटल, होटल के कारोबार से जुड़े 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की.

आयकर के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जमीन, बालू व शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी के हाथों गिरफ्तार देवघर के योगेंद्र तिवारी से मिले इनपुट के आधार पर ही आयकर ने छापेमारी की है. मालूम हो कि योगेंद्र तिवारी पिछले दस दिनों से ईडी की रिमांड पर है.उसने ईडी के पूछताछ में कुछ अघोषित संपत्तियों के बारे में जानकारी दी थी, जिसके आधार पर आयकर विभाग ने आयकर चोरी के बिंदु पर छानबीन शुरू की है.

आयकर विभाग की टीम मिले दस्तावेज के आधार पर आरोपितों की संपत्ति व उसके स्रोत की जानकारी जुटा रही है. आयकर विभाग को यह भी जानकारी मिली है कि देवघर में जमीन की खरीद-बिक्री मामले में भी स्टांप ड्यूटी चुकाने में हेराफेरी की गई है यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमीन बिक्री में सरकार को स्टांप ड्यूटी में कम रकम दिखाकर अधिक पैसे कमाने के बारे में पता चला है. सेलेबल जमीन के साथ-साथ नॉन सेलेबल जमीन खरीदारी में भी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर छापेमारी चल रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक आयकर विभाग की टीम ने देवघर में जमीन कारोबारी बृजेश राय के जसीडीह स्थित तीन ठिकानों सियाराम हॉस्पिटल, संत फ्रांसिस हॉस्पिटल वाली गली स्थित बृजेश राय के आवास और सिमरिया स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. वहीं इसी मामले में देवघर निगम के पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े, उनके सहयोगी रहे उमाशंकर सिंह, रियल एस्टेट कारोबारी संजय मालवीय के कई ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. इसके अलावा बबलू खवाड़े के रितिक राज होटल सहित अन्य ठिकानों पर भी आईटी ने रेड मारी है. संजय मालवीय के होटल अंजुला मेंशन और उनके अपार्टमेंट पर छापेमारी जारी है. कोलकाता के सीए माखन सतनालीवाला व महेश मिश्रा के आवास बंपास टाउन में भी रेड चल रही है. गोड्डा के कॉन्ट्रेक्टर मुकेश बजाज के आवास पर भी छापेमारी चल रही है. गोड्डा में मुकेश बजाज के आवास के अलावा उनके अन्य दुकान में आयकर विभाग की टीम पहुंची है. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता नंदकिशोर दास के यहां भी आयकर विभाग की रेड पड़ी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में अब तक आयकर विभाग की टीम को करीब डेढ़ करोड़ रुपये नकदी प्राप्त हुए है लेकिन फिलहाल बरामद रुपयों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है इसके अलावा भारी मात्रा में जेवरात व जमीन में निवेश से संबंधित दस्तावेज की बरामदगी हुई है. बरामद किए जस्तावेजों की छानबीन की जा रही है.

Tags:

Latest Updates