डुमरी में उपचुनाव से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद. नक्सलियों ने जमीन के अंदर छिपा कर रखा था

,

Share:

डुमरी उपचुनाव की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है. पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इसी सतर्कता और मुस्तैदी का नतीजा रहा कि आज सुबह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. जिसमें सुरक्षा बलों के जवानों को भारी मात्रा में विस्फटकों का जखीरा बरामद किया है. नक्सलियों ने विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा था.

सुरक्षा बल ने इन चीजों को जब्त किया है.

  • भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव
  • कई कार्टून कोडेक्स वायर
  • जिलेटिन
  • डेटोनेर

इसके अलावा भी कई विस्फोटक सामग्रियां जब्त की गई हैं. इस बड़ी सफलता के बाद प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बलों के जवानों को तैनाती की गई है. इसके साथ ही सर्च अभयान जारी है.

डुमरी उपचपुनाव की तैयारी को लेकर दो दिन पहले मधुबन गेस्ट हाउस में एक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में सीआरपीएफ के आईजी, जैप के आईजी, डीआईजी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे. इसी बैठक में शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने और नक्सलियों के खिलाफ भी सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था.

 

Tags:

Latest Updates