मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी,राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

Share:

आज रक्षाबंधन का पावन त्योहार है. सभी बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर अपने भाई की लंबी आयु और रक्षा का सूत्र बांध रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाई. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से रक्षा बंधन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. सीएम सोरेन ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार के साथ,रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार,आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें, यही कामना करता हूँ.

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रक्षाबंधन के त्योहार पर  पर ट्वीट कर लिखा- “बहना ने भईया की कलाई पर प्यार बंधा है” आज राखी के पावन पर्व के अवसर पर यशोदा जी के मायके चपरी में उनसे राखी बंधवाई. बहन के पति के चले जाने बाद एक भाई की बहन के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है.इसी जिम्मेदारी के तहत मैं अपनी बहन के साथ हर वक़्त खड़ा हूँ. इस उपचुनाव में मेरे साथ डुमरी विधानसभा में यशोदा जी के सभी भाइयों ने उन्हें विजयी बना कर डुमरी को इस ठगबंधन सरकार के भय, भ्रम और भ्रष्टाचार से मुक्त कर सर्वांगीण विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लिया है.

Tags:

Latest Updates