ईडी दफ्तर पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव पहुंच गए हैं. बता दें कि साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने पूर्व विधायक राजकिशोर उर्फ पप्पू यादव के घर पर बीते 3 जनवरी छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने उन्हे 6 जनवरी को समन भेज 9 जनवरी को ईडी कार्यलाय हाजिर होने को कहा था.
पप्पू यादव बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. गौरतलब है कि प्रोसीड ऑफ क्राइम से अर्जित धन और ठेके के आवंटन के गड़बड़ी के पहलुओं पर भी ईडी जांच कर रही है. पूर्व एमएलए पप्पू यादव भी डीसी रामनिवास यादव से व्यावसायिक संबंधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए. ईडी ने 3 जनवरी को देवघर में पप्पू यादव के ठिकानें पर छापेमारी के बाद ही समन किया था.