आज होगी साल की पहली कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्ताव को मिल सकती है हरी झंड़ी

, ,

Share:

नए साल की पहली झारखंड कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से होगी.  बता दें कि आज के इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मजूंरी लग सकती है.  बताया जा रही है कि रांची में हरमू फ्लाई ओवर के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को हरी झंड़ी मिल सकता है.

वहीं रांची स्मार्ट सिटी में होटल ताज को भूमि आवंटित किये जाने के प्रस्ताव भी आयेगा. बताया गया कि हरमू फ्लाई ओवर (3.528 किमी) का निर्माण 487 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. फ्लाइओवर का निर्माण कांके रोड स्थित एसीबी कार्यालय से कराया जायेगा, जो रातू रोड चौराहा पर एलिवेटेड कॉरिडोर को ऊपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जायेगा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है. बताया गया कि पांच एकड़ जमीन में होटल ताज का निर्माण होगा. यह एक फाइव स्टार होटल होगा.

Tags:

Latest Updates