गुमला जिले के बॉक्साइट माइंस में खड़े वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

, ,

Share:

झारखंड में एक बार फिर से नकस्लियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है. गुमला जिले के बॉक्साइट खदान के पास खड़े 27 गाड़ियों को संदिग्ध नकस्लियों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना की पुष्टी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है.

इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वाहन गुरदारी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक शेड के नीचे खड़े थे और इनका इस्तेमाल खनिज ले जाने में किया जाता था. पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजे माओवादियों का एक दल खनन स्थल पहुंचा और उन्होंने वाहनों में आग लगा दी. इसमें शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं इस वारदात के पीछे जबरन वसूली की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

Tags:

Latest Updates