साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में बीते बुधवार यानी 3 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबीयों के यहां ईडी ने तबड़तोड़ छापा मारा था. अब इस मामले से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी मिडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव, विनोद सिंह और पूर्व विधायक पप्पू यादव को ईडी ने समन भेजा है.
जाने ईडी ने कब किसे पूछताछ के लिए बुलाया है.
- 9 जनवरी को देवघर के पूर्व विधायक पप्पू यादव.
- 11 जनवरी को साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को
- 15 जनवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह को
- 16 जनवरी को हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को पूछताछ के लिए ईडी कार्यलाय बुलाया है.
बता दें कि ईडी ने 3 जनवरी को तड़के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के रातू रोड स्थित आवास, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय और राजस्थान स्थित आवास, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, होटवार जेल के सिपाही अवधेश कुमार, साहिबगंज के खुदनिया ब्रदर्स सहित अन्य के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कम से कम 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने बताया कि छापेमारी में साहिबगंज डीसी के कैंप कार्यालय से 7.50 लाख रुपये सहित कुल 36.99 लाख रुपये नगद और हथियार बरामद किया गया था. ईडी ने बताया कि छापेमारी में आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और बेनामी बैंक खातों का पता चला था.