झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में एक बार फिर मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, बात बीते बुधवार की है रिम्स के इमरजेंसी में देर शाम इलाज के लिए एक रोगी आया. रोगी (बसंत यादव) कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार था, जिसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. भर्ती होने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज को एबीजी जांच करने के लिए कहा. जिसके बाद मरीज के परिजन (मुकेश और उनके भाई) एबीजी टेस्ट कराने के लिए काउंटर नंबर चार पर पहुंचे.
काउंटर नंबर चार पर बेवजह डांटने लगे डॉक्टर
काउंटर नंबर चार पर जैसे ही परिजन पहुंचे, वहां महिला चिकित्सक तैनात थी. महिला चिकित्सक ने परिजनों को एक पेपर की 100 कॉपी जेरॉक्स कराने को कहा. बारिश की वजह से परिजनों ने चिकित्सक को फोटोकॉपी कराने में असमर्थता जताई और चिकित्सक से इलाज करने की गुहार की. इसपर परिजनों का आरोप है कि वहां खड़े महिला चिकित्सक ने परिजनों को बेवजह डांटना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मामले ने तूल पकड़ ली.
डॉक्टरों ने की मारपीट
वहीं, मरीज के परिजनों का आरोप है कि वीडियो मामले के बाद राजेश यादव ( मरीज के परिजन) को करीब 8-10 जूनियर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के एक कमरे में बंद कर उनके भाई मुकेश के साथ मारपीट की. जिसमें मुकेश का हाथ टूट गया है.
थाने में दर्ज हुआ मामला
मामले को बढ़ता देख परिजनों ने डॉक्टर की शिकायत इमरजेंसी में बैठे सीएमओ से की. जिसके बाद सीएमओ ने चिकित्सक को बुलाकर डांट-फटकार लगाई. डांट सुनने के बाद महिला डॉक्टर ने परिजनों को धमकी दी और 8-10 चिकित्सकों से पिटवाया. वहीं, मरीज का इलाज करने से भी डॉक्टरों ने इनकार कर दिया और कहा कि अगर मरीज को लेकर नहीं गए तो कल से हड़ताल शुरू कर देंगे. जिसके बाद परिजनों ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है.